RATLAM

रतलाम: साइबर फ्रॉड के बारे में कैंप लगाकर जागरूक किया

Published

on

रतलाम, ।भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान के तहत रतलाम के शक्तिनगर स्थित पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सौजन्य से कैंप लगाकर विद्यार्थियों, स्टाफ एवं बैंक ग्राहकों को साइबर फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, शिकायत निवारण, ग्राहक के अधिकार एवं सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर वाहन रैली, मानव श्रृंखला बनाकर नगर की जनता को भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर साइबर सेल के विपुल भावसार, मयंक व्यास, पुलिस विभाग के बजरंग माली उपस्थित थे।

Trending