RATLAM

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित की डबल लॉक केंद्रों पर बेचेंगे विक्रेता अपना उर्वरक

Published

on

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित की

डबल लॉक केंद्रों पर बेचेंगे विक्रेता अपना उर्वरक

रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित की है। जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों पर संबंधित स्थानों के उर्वरक विक्रेता अपना उर्वरक विक्रय करेंगे। जिले के 5 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है।

जारी किए गए आदेश के अनुसार ब्लॉक केंद्रों पर उर्वरक विक्रेता रोस्टर अनुसार उर्वरक विक्रय करेंगे। डबल केंद्र पर विक्रेता मात्र विक्रय प्रक्रिया संपादित करेंगे, उनके भंडारण गृह पर पहुंचकर किसान उर्वरक उठाएगा। डबल लॉक केंद्रों पर अधिकारियों, कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।

उर्वरक विक्रेता अपनी-अपनी पीओएस मशीन लेकर संबंधित ब्लॉक केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। किसानों को उर्वरक वितरण के लिए मशीन में अंगूठा लगवाकर स्लिप निकालकर अपने-अपने गोडाउन से उर्वरक वितरण करवाएंगे। उर्वरकों के साथ किसी भी प्रकार की टेगिंग नहीं की जा सकेगी। उर्वरक विक्रेताओं के पास भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक का प्रदर्शन प्रत्येक दिवस करना होगा।

Trending