RATLAM

रीडर ने पुलिसकर्मी को धमकाया, सस्पेंड करवा दूंगा, खुद सस्पेंड हो गया

Published

on

रात को समंस तामीली के लिए आरक्षक ने एसडीएम की रीडर को लगाया था फोन तो सुनना पड़ी खरीखोटी
रीडर ने पुलिसकर्मी को धमकाया, सस्पेंड करवा दूंगा, खुद सस्पेंड हो गया
रतलाम. तू जानता नहीं है… मैं कौन हूं… इतनी रात को फोन लगा रहा है। कौन से थाने से बोल रहा है….. बता तुम्हारा एसपी कौन है… तुम्हारा एसडीओपी कौन है…. उनसे कहो बात करे…. एक मिनट में सस्पेंड करवा दूंगा। मैं एसडीएम का रीडर हूं, अभी तूझे पता नहीं, तेरे अधिकारी से कहना मुझसे बात करे। ये वार्तालाप कोई आम नहीं वरन एक पुलिसकर्मी और एक एसडीएम के रीडर के बीच के हैं।
समंस तामिली के लिए मोबाइल से सूचना

3 नवंबर को रिंगनोद थाने के आरक्षक राकेश पाटीदार ने रतलाम ग्रामीण एसडीएम के रीडर संजय जैन को समंस तामिली करने के लिए मोबाइल से सूचना दी तो उसे यह अभद्रता सहन करना पड़ी। अब पुलिस ने एसडीएम रीडर संजय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ कलेक्टर ने रीडर को सस्पेंड कर दिया।

यह है मामलारतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भिमावत के कार्यालय में पदस्थ संजय जैन को रिंगनोद थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार ने जावरा कोर्ट से जुड़ा एक समंस तामिली के लिए फोन लगाया। इस पर संजय जैन ने आरक्षक के साथ उसे निलंबित करवाने के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच कर दी। रीडर ने पुलिसकर्मी से ही सवाल किए कि वह जानता नहीं है कि किससे बात कर रहा है….सस्पेंड करा देगा…यह कोई समय है फोन करने का….एसपी कौन है…अधिकारी को कहना कि मेरे से बात करे….समेत कई गालियां भी दी।

प्रमोटेड कंटेंट

केस पंजीबद्ध, जैन निलंबित

आरक्षक राकेश पाटीदार ने रिंगनोद थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। साथ में कॉल रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराई। गुरुवार की रात को ही रिंगनोद थाने पर संजय जैन के खिलाफ केस पंजीबद्ध कर लिया गया। विभिन्न धाराएं लगाई गई। दोपहर में जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया इसके बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जैन को निलंबित कर दिया।

Trending