झाबुआ

झाबुआ मे चल रहे आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा एवं साधु साध्वी मंडल की नीश्रा मे आज दो धार्मिक कार्यक्रमौ का आयोजन हुआ

Published

on

प्रथम कार्यक्रम था महावीर बाग मे जैन सोशियल ग्रूप( मैन)द्वारा नवनिर्मित भगवान महावीर अहिंसा स्तम्भ का लोकार्पण का इस कार्यक्रम को नीश्रा प्रदान करने पूज्य आचार्य श्री मुनि मंडल के साथ महावीर बाग पदार्पण हुआ पूज्य आचार्यश्री ने धर्म सभा के पूर्व पक्षीयौ के लिये निर्मित अहिंसा स्तम्भ पर वासाक्षेप से मन्त्र्रौउचार किया साथ ही पक्षीयौ के लिये दाने डालने के अहिंसा चौक पर भी वसाक्षेप किया इसके बाद धर्म सभा हुई आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा ने मंगलाचरण श्रवण करवाया विशेष अतिथि के रुप मे झाबुआ जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह और पुलिस अधीक्षक अगम जैन और जैन सोशियल ग्रूप ग्रूप के राष्ट्रीय सह सचिव अनिल धारीवाल थे और संस्थापक अध्यक्ष अंतिम जैन थे वरिष्ठ परिषद सदस्या श्रीमती कोकिला भारतीय विशेष रुप से उपस्थित थी प्रारम्भ मे इन सभी अतिथियौ का स्वागत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भूपेन्द्र बावेल ,सचिव अमित सकलेचा , मनोज बाबेल , आदि ने पुष्प गुच्छों से किया साथ ही ग्रूप के सदस्यों द्वारा दान दाताओ का बहुमान किया जिनके सहयोग से यह अहिंसा स्तम्भ निर्मित किया गया श्रीमती सुनीता बावेल ने स्वागत भाषण दिया संजय काठी ने भी स्वागत किया इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उदबोधन मे जैन सोशियल ग्रूप द्वारा किये जा रहे निरीह प्राणीयौ के लिये जन सहयोग से निर्मित “पक्षी घर अहिंसा स्तम्भ” की सराहना करते हुए कहाँ की जैन समाज हमेशा जीवों के कल्याण के कार्य करने मे अग्रणी रहता हे पूज्य आचार्य श्री नित्य सेन सुरीश्वरजी म सा ने कहाँ की जैन धर्म अहिंसा परमोधर्म के सिध्ढान्त पर अधारित हे और ग्रूप ने अहिंसा के क्षेत्र मे कार्य करते हुए पक्षियों के रहने के लिये पक्षी घर निर्मित कर अनुमोदनिय कार्य किया हे पूज्य मुनिराज चारित्र् रत्न विजयजी म सा ने कहाँ की सोशियल बनने के पहले जैन ज़रूर बने याने जैन आचरण को अपनाते हुए सोशियल सेवा करे आपने कहाँ की समाज सेवा , प्रभु सेवा के साथ ही जीवों की सेवा करना हमारा प्रमुख कर्तव्य होना चाहिए पूज्य मुनिराज प्रशमसेन विजयजी म सा ने कहाँ की भगवान महावीर ने हमे इस संसार मे रहने वाले समस्त जीवों के प्रति मेत्री भाव रखने का पवित्र संदेश दिया हे संचालन पन्कज जैन ने और आभार श्री मनोज बाबेल ने माना इस कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात पूज्य आचार्य श्री ने श्री राजेन्द्र सूरी पौशधशाला मे परिषद परिवार द्वारा आयोजित नवीन राष्ट्रीय पदअधिकारीयौ के “संकल्प ग्रहण “कार्यक्रम मे नीश्रा प्रदान की कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियौ के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई इसके पश्चात झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी और चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया इसके बाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड , महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाबेन मूथा , वरिष्ट रमेश धारीवाल , तरुण परिषद के अध्यक्ष आदित्य धोका ने गतिविधियौ की जानकारी दी श्रीमती रुचि मुकेश जैन ने नवकार मंत्र प्रस्तुत किया इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री ने संकल्प ग्रहण करवा कर संदेश दिया की परिषद संगठन हमेशा समाज मे एकता के लिये कार्य करे और पुण्य सम्राट ने परिषद को अपने प्राणों से भी ज्यादा चाहा हे और जिन शाशन की सेवा अंतिम समय तक की हे आप सभी परिषद के प्रति समर्पित होकर कार्य करे जिससे पुण्य सम्राट का सपना पूर्ण हो सके 100से अधिक चारो परिषद के राष्ट्रीय पदअधिकारयौ ने अपने पद की प्रति कार्य करने का संकल्प लिया कर्यक्रम का संचालन सुधीर लोढ़ा मंदसौर ने किया आभार मुकेश जैन ने माना

Trending