अलीराजपुर

अलीराजपुर – म.प्र. स्थापना दिवस के तहत जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयेाजन हुआ प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह , विधायक श्री मुकेश पटेल ने संबोधित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

प्रतिभागी बच्चों से चर्चा करते हुए अतिथिगण ।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अतिथिगण ।



अलीराजपुर – म.प्र. स्थापना दिवस के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, विधायक श्री मुकेश पटेल, नपा अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल उपस्थित थे। इस अवसर संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा जिले में तीरंदाजी की कई प्रतिभाएं है। बस आवश्यकता है उन्हें आगे लाने की। जिले में आर्चरी प्रशिक्षण के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। जिले की संस्कृति में तीर और कमान का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा आने वाले समय में तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर व्यापक स्तर पर गतिविधि आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मुकेश पटेल ने कहा तीरदांजी प्रतियोगिता के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने तीरदांजी प्रतियोगिता के माध्यम से जिले का नाम प्रदेश सहित राष्ट्र स्तर पर पहुंचाने का आह्वान किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल ने सभी से खेल गतिविधियों में आगे बढकर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिथिगण ने तीरंदाजी करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आयोजन की रूपरेखा और जिले में खेल गतिविधियों तथा तीरदांजी हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा ने जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर बडी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं एवं पुरूषों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कई महिलाएं स्थानीय वैशभूषा में प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। संचालन विकास बाम्बोरकर ने किया। अंत में आभार खेल प्रशिक्षक श्री प्रिकेश वर्मा ने माना ।

Trending