शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य प्रस्तुतियां
रतलाम / शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा के आतिथ्य में जिले भर के विद्यालयों से विद्यार्थियों द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को प्रदर्शित करती भव्य नाट्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा का स्वागत डॉ. पूर्णिमा शर्मा, डॉ. ललित मेहता, श्रीमती स्नेहलता भदौरिया द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा द्वारा जिले से आए सभी छात्रों को अपने देश राज्य व शहर के प्रति समर्पण का संदेश देते हुए उनकी प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उपरोक्त कार्यक्रम में पीएफईएल (एनजीओ) से श्री राकेश कोवे भी उपस्थित रहे। नाट्य प्रस्तुतियों में प्रथम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, द्वितीय राधाकृष्णन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम तथा तृतीय स्थान जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम का रहा। इसी प्रकार देशभक्ति गीत में प्रथम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय बहुउद्देशीय उमावि क्रमांक 1 रतलाम, द्वितीय स्थान राधाकृष्णन उमावि रतलाम तथा उत्कृष्ट उमावि रतलाम, तृतीय स्थान जवाहर उमावि रतलाम तथा नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम का रहा।
कार्यक्रम की निर्णायक समिति में श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, सुरेखासिंह माना तथा डॉक्टर ज्योति चावला उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में सुश्री यशस्वी वर्मा तथा श्रीमती रीना कोठारी की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहलता भदौरिया तथा आभार डॉ. पूर्णिमा के द्वारा किया गया।