अलीराजपुर

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।
बडी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को सराहा ।


अलीराजपुर – म.प्र. स्थापना दिवस के तहत कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न आयोजन आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में 5 नंवबर को कॉलेज ऑडिटोरियम अलीराजपुर में नाटक, लोकनृत्य एवं जननायकों पर केन्द्रीय प्रतियोगिता का आयेाजन रखा गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन करते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जीएस डामोर, कालेज प्राचार्य श्रीमती अल्पना बारिया एवं निर्णायक मंडल सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महा विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कॉलेज आडिटोरियम में दर्शकों ने भी सभी प्रस्तुतियों को जोरदार तरीके से सराहा। कार्यक्रम में शासकीय महा विद्यालय अलीराजपुर के युवाओं का दल रहा। द्वितीय एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर अलीराजपुर का दल रहा। तृतीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय बोरखड एवं शासकीय कन्या उमा वि अलीराजपुर के विद्यार्थियों का दल संयुक्त विजेता रहा। प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उमावि बहारपुरा एवं सर प्रताप उत्कृष्ट विद्यालय अलीराजपुर के विद्यार्थियों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित थे ।

Trending