RATLAM

सिमलावदा में वन्य प्राणी, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण पर कार्यशाला तथा जागरूकता सेमिनार आयोजित इप्का के सहयोग से 1 करोड रुपए की लागत के पांच तालाबों का हुआ भूमिपूजन

Published

on

सिमलावदा में वन्य प्राणी, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण पर कार्यशाला तथा जागरूकता सेमिनार आयोजित

इप्का के सहयोग से 1 करोड रुपए की लागत के पांच तालाबों का हुआ भूमिपूजन

रतलाम मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के सिमलावदा में 6 नवंबर को वन्य प्राणी, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण पर कार्यशाला, जागरूकता सेमिनार आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रुप में इप्का लेबोरेटरी प्रा.लि. के वाईस प्रेसीडेंट श्री मनोज कुमार मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री राजाराम गुर्जर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपालसिंह करजरे, इप्का लेबोरेटरी जनसम्पर्क अधिकारी श्री विक्रम कोठारी, श्री हितेंद्र सिंह भाटी, सरपंच श्रीमती लीला बाई, उपसरपंच श्रीमती मीना भाभर, श्री गणेश मुनिया, श्री नाथूलाल गामड़ भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर इप्का लेबोरेटरी प्रा.लि. द्वारा प्रदान किए जाने वाले 1 करोड रुपए से अधिक राशि से निमित होने वाले 5 अमृत सरोवरों के निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। इनमें नयापुरा में 34.66 लाख रुपए की लागत से तालाब बनेगा। इसी प्रकार जूनापाड़ा में 35.95 लाख रुपए, धोलका में 24.61लाख रुपए, चवरा में 35.14 लाख रुपए तथा जुलवानिया में 27.93 लाख रुपए की लागत से तालाबों का निर्माण होगा।

इस दौरान जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल द्वारा ग्रामीणों को तालाब के निर्माण से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिडे ने पर्यावरण बचाने का आह्नान किया। आयुष्मान कार्ड के निर्माण, उसके फायदों की जानकारी दी। इस अवसर पर सिमलावदा में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। सीएम राइज स्कूल तथा मारुति एकेडमी के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत ने जल संरक्षण पर जानकारी दी। ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के तरीके समझाएं गए।

अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री एस.सी. वर्मा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली की बचत करने तथा उसके उचित उपयोग के बारे में बताया गया। श्री श्रेयस शर्मा तथा श्री अनिल सैनी द्वारा भी उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समन्वयक श्री कमलेश पापड़ीवाल द्वारा किया गया। आभार श्री विशाल जायसवाल ने माना।

Trending