अलीराजपुर

अलीराजपुर – रन फॉर वाइल्ड लाइफ मैराथन का आयोजन हुआ कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करते हुए अतिथिगण ।


अलीराजपुर – म.प्र. स्थापना दिवस के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत रन फॉर वाइल्ड लाइफ मैराथन 2022 का आयेाजन हुआ। उक्त मैराथन को हरी झंडी सीसीएफ इन्दौर संभाग श्री एनके सनोडिया, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, डीएफओ श्री मयंक सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। खेल परिसर अलीराजपुर से पुरूष वर्ग की 10 किमी एवं महिला वर्ग की 6 किमी मैराथन में अधिकारीगण एवं बडी संख्या में युवाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैराथन के शुभारंभ पूर्व म.प्र. गान हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीसीएफ श्री सनोडिया ने उक्त आयोजन पर प्रकाश डालते हुए उक्त आयोजन में सहभागिता पर बडी संख्या में युवाओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएफओ श्री गुर्जर ने उक्त मैराथन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उक्त मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन में स्कूली विद्यार्थियों और युवाओं के प्रोत्साहन हेतु कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, डीएफओ श्री मयंक सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री संतरा निनामा, एसडीओ वन श्री ओहरिया सहित बडी संख्या में युवाओं ने पूरे उत्साह से इस मैराथन में सहभागिता की। रन फॉर वाइल्ड लाइफ मैराथन के पुरूष वर्ग में प्रथम कोमलसिंह गुमानसिंह, द्वितीय श्री उमेश भाबर एवं तृतीय श्री विक्रय कनैश रहे। महिला वर्ग में प्रथम कु. सोनाली कनेश, द्वितीय कु. चिन्टू चौहान, एवं तृतीय कु. सेना चौहान रहीं। सभी प्रतिभागिता का यहां उपस्थित अधिकारी-कर्मचारीगण एवं वीद्यार्थियों ने तालीया बजाकर प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तंवर ने किया। अंत में आभार एसडीओ वन श्री ओहरिया ने माना ।

Trending