झाबुआ

रन फॉर वाइल्ड लाइफ मैराथन के अंतर्गत हाथीपावा पर फॉरेस्ट प्रोटेक्शन के तहत जन जागरूकता व पौधारोपण किया गया ……

Published

on

कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, वन मंडलाधिकारी वन मंडल एवं जिलाधिकारी उपस्थिति में हुआ
आयोजन रन फॉर वाइल्डलाइफ मैराथन के अंतर्गत हाथीपावा पर्वत पर फॉरेस्ट प्रोटेक्शन , प्लांटेशन के तहत 300 पौधे रोपे गए
झाबुआ – । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत रन फॉर वाइल्ड लाइफ मैराथन के अंतर्गत हाथीपावा पर्वत पर फॉरेस्ट प्रोटेक्शन जन जागरूकता व प्लांटेशन के तहत पौधारोपण अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे रोपे गए। रविवार को सुबह करीब 9:00 बजे हाथीपावा पर्वत पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अगन जैन, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, वन मंडलाधिकारी वन मंडल हरेसिंह ठाकुर, एडीएम एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, एसडीएम सुनील कुमार झा एवं अन्य जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अमलतास के 50 पौधे, आंवले के 10 पौधे, लसोड़ा के 50 पौधे, ग्रेटर फार्म के 50 पौधे, नीम के 50 पौधे, सीताफल के 40 पौधे, करंज के 50 पौधे लगाए गए । इस दौरान बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के कमलेश पटेल, रविंद्र सिसोदिया, सुनील चौहान के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221107-WA0442.mp4
डीएफओ झाबुआ… हरेसिंह ठाकुर ।

Trending