झाबुआ – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तहत नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया ।
श्रीमती अन्नु भाभोर एवं उनकी टीम द्वारा झाबुआ की संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुति दी एवं बिजली बनकर जनता को उर्जा साक्षरता के प्रति किया जागरूक , कलेक्टर के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
झाबुआ – मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2022 की श्रृंखला में के अवसर पर उत्कृष्ट विघालय झाबुआ के समारोह स्थल पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एस.एस . मुजाल्दा , एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन एवं जिलाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्रीमती अन्नु भाभोर एवं उनके समूह द्वारा उर्जा साक्षरता के संबंध में एक नाट्य प्रस्तुति दी गई। जिसमें श्रीमती अन्नु भाभोर द्वारा बिजली बनकर जनता को उर्जा साक्षरता के प्रति जागरूक कर बिजली बचाने का संदेश दिया गया। सभी ने आयोजन की मुक्त कण्ठ से सराहना की इस अवसर पर शारदा विघा मंदीर, कन्या महाविघालय छात्रावास, कन्या छात्रावास, बालक महाविघालय उत्कृष्ट विघालय झाबुआद्वारा अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति को सभी ने सराहा ।
इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों की टिम द्वारा आदिवासी संस्कृति पर बनाया गीत श्रीमती अन्नु भाभर एवं कुसुम भूरिया कलाकार सामाजिक न्याय विभाग के नेतृत्व में आदिवासियो का मेला रे छोरा-छोरी नाचे रे धम्मा-धम्म भई धम्मा-धम्म, टांट्या मामा ना पोरिया हरिया कामठी वाला रे…. धम्मा-धम्म भई धम्मा-धम्म…. पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी नृत्य की प्रस्तुति की सराहना की एवं उपस्थित सभी झुम उठे। हर्षोंउल्लास का वातवरण समारोह स्थल पर देखने लायक था। इस प्रस्तुति की सराहना स्वरूप पूरी टिम जिसमें श्रीमती अन्नु भाभोर, कलाकार श्रीमती कुसुम भूरिया, श्रीमती गुलाबी डामोर, श्रीमती बबीता डाबी, श्रीमती मनिषा बामनिया, श्रीमती सुनिता भाबोर, डॉ. रीता गणावा, श्रीमती अंजली मोहनिया, श्रीमती रत्नी भगोरा, कु. रश्मि निनामा, श्रीमती नितु रमेश भूरिया आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।