अलीराजपुर

अलीराजपुर – मध्य प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

सामूहिक म.प्र गान का आयोजन हुआ ।



अलीराजपुर – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तहत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बच्चों को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में पात्रता धारियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया प्रदेश में पहली बार इस तरह का अभियान संचालित करते हुए पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा उक्त कार्य को निरंतर जारी रखा जाए, जब तक की शत-प्रतिशत पात्रताधारी योजनाओं से लाभान्वित हो जाए। इस अवसर पर उन्होंने दीपोत्सव नववर्ष की शुभकामनाएं। उन्होंने बच्चों से खूब मन लगाकर शिक्षण कार्य करने की बात कही ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चैहान, श्री माधोसिंह डावर सहित अन्य गणमान्यजन ने मां सरस्वती के चित्र एवं महात्मा गांधी के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित करते हुए किया। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव सहित, गणमान्यजन ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव का साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में म.प्र गान हुआ ।

बच्चों को साइकिल वितरण करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं गणमान्यजन ।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने दिया , कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चैधरी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, अधिकारी-कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण, उनके अभिभावक गण उपस्थित थे ।

Trending