सायबर टीम द्वारा खोजे गये गुम मोबाईल कि किमत 5,11,351 रुपये है ।
अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, कि जिले भर से बढे स्तर पर मोबाईल गुम होनें संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे थे। प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये। सॉयबर पुलिस टीम को गुम मोबाईलों को खोजनें हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशानुसार अलीराजपुर सॉयबर पुलिस टीम के द्वारा आवेदकों के गुमें हुए मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु “ऑपरेशन हेलो-2” अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसमें पूर्व में 190 से भी ज्यादा मोबाईल ट्रेस किये जाकर आवेदकों को सूपूर्द किये गये थे। इसी के अगले क्रम में मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो-2” के तहत गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 45 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 5,11351/- रुपये है। उक्त मोबाईल आवेदकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके गुम मोबाइल पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रदान किये गये । मोबाईल प्राप्त आवेदकों के द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुये अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना को पुलिस की अच्छी पहल बताया, जिसका उनके द्वारा स्वागत किया गया ।
“ऑपरेशन हेलो-2” के तहत मोबाईल खोजने का कार्य एसडीओपी अलीराजपुर सुश्री श्रद्धा सोनकर के पर्यवेक्षण मे सॉयबर पुलिस टीम के प्र .आर दिलीप चौहान, आर. विशाल धारवार एवं आर प्रमोद भयडीया के द्वारा किया गया ।