झाबुआ

मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिये झाबुआ को किया गया सम्मानित

Published

on

झाबुआ । माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य अतिथि और माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्य स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 7 नवम्बर 2022 को रविंद्र भवन भोपाल में शाम 6ः30 बजे आयोजित किया गया। इस पुरूस्कार वितरण समारोह में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए कलेक्टर झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाभर एवं सीईओ जिला पंचायत झाबुआ श्री अमन वैष्णव को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया स जिले में कुल 11,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 149000 से ज्यादा गरीब व अतिगरीब परिवारों को जोड़ा गया है। इन परिवारों को आजीविका मिशन के संगठनो और बैंकों से केश क्रेडिट लिंकेज करवाया जा रहा है। जिले में कृषि एवं गैर कृषि आधारित क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं जिनमें स्वयं सहायता समूह सदस्य एवं उनके परिवार के द्वारा महिने में 10000 से ज्यादा आय अर्जित कर लखपति बन रहे हैं। अन्य विभागों के साथ अभिसरण करके भी समूह सदस्यों को प्रशिक्षण एवं आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस प्रकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगभग 29000 परिवार लखपति क्लब में शामिल है इस खुशी के अवसर पर जिला कलेक्टर झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाभर एवं सीईओ जिला पंचायत झाबुआ श्री अमन वैष्णव के द्वारा आजीविका मिशन के कार्यो की सराहना की एवं आजीविका मिशन परिवार को बधाई दी।

Trending