झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा झाबुआ के राजवाडा चौक से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, जिला समन्वयक नेहरू यूवा केन्द्र से सुश्री प्रिती एवं जनअभियान परिषद् की टीम उपस्थित थी ।
झाबुआ शहर होते हुए यह रैली डीआरपी लाईन के गार्डन में समाप्त हुई। इस रैली में के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली राजवाड़ा परिसर से यातायात गार्डन, राजगढ़ नाका झाबुआ तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रशासन के द्वारा सभी 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ द्वारा आयोजित रैली में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदाता जागरूकता समिति के द्वारा सहभागिता की गई। जिसमें एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. डावर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकाम सिंह चौहान एवं स्वीप संयोजक प्रो.जेमाल डामोर एवं अन्य प्राध्यापकगण एवं मतदाता जागरूकता कैंपस एंबेसेडर लव खसावत, मोनिका एवं अन्य छात्र छात्राएं द्वारा सहभागिता की गई।