झाबुआ – जिले मे रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता व वितरण की व्यवस्था को देखने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह , व उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.एस.रावत एवं जिला विपणन अधिकारी श्री बबन मोर्य द्वारा मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रो का भ्रमण किया गया , कलेक्टर द्वारा मार्कफेड झाबुआ तथा मेघनगर स्थित उर्वरक भण्डारग्रहो मे भण्डारित रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की समिक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारी उप संचालक कृषि एवं जिला विपणन अधिकारी को उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों हेतू पीने के पानी एवं धूप से बचने हेतू छाया की व्यवस्था करने हेतू आवश्यक निर्देश दिये गये ।
जिले मे कृषको को उर्वरक नगद् मे विक्रय हेतू डबल लॉक केन्द्र झाबुआ, मेघनगर एवं पेटलावद के अतिरिक्त विपणन सहकारी संस्था थांदला एवं पेटलावद पर व्यवस्था की गई है। उक्त संस्थाओ से कृषक अपनी आवश्यकता का उर्वरक नगद् मे क्रय कर सकते है , उर्वरक क्र्रय हेतू कृषक अपने साथ भू-अधिकार पुस्तिका, एवं आधार कार्ड की प्रतिलिपी साथ मे आवश्यक रूप से विक्रय केन्द्र पर ले कर जावे जिले मे अद्यतन रासायनिंक उर्वरक यूरिया 3480 मेट्रिक टन, डी.ए.पी. 1225 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 221 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 1224 मेट्रिक टन तथा एन.पी.के. 865 मेट्रिक टन इस प्रकार से कुल 7314 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है तथा वितरण कार्य निरंतर जारी है जिले के कृषको को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक सुगमता से उचित मूल्य पर उपलब्ध हो, के दृष्टिगत उर्वरक मांगपत्र भी वरिष्ठालय को प्रेषित किया जा चुका है ।