मेघनगर

पत्रकारों ने जर्मनी से आये डॉक्टरों का किया सम्मान

Published

on

शिविर के समापन आयोजन पर मरीज परिवारों ने जर्मनी के डाक्टरों एवं मचासीन का किया सम्मान

रोटरी क्लब के वरिष्ठ श्री जिनेंद्र जैन श्रीमती रश्मि जैन सहित कई हस्तियां समापन आयोजन मे पहुंची
मेघनगर के प्रसिद्ध जीवन ज्योति अस्पताल मैं लगातार 10 दिनों तक चले नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में जर्मनी से आये डॉक्टरों ने 59 गंभीर मरीजों का सफल ऑपरेशन किया

जीवन ज्योति अस्पताल एवं रोटरी क्लब अपना के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में ऑपरेशन के बाद मरीजों में जीने की नई उम्मीदों का संचार हुआ

हादसों का शिकार हुए सैकड़ों मरीजों के परीक्षण के बाद उनकेे चेहरों पर खुशी देखी गई

रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष डॉ हितेश खतेडिया, सचिव ऋषि रांका, शिविर के संयोजक भरत मिस्त्री, जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर फादर थॉमस, ने बताया के लगातार 10 दिनों तक चले शिविर में एसे सैकड़ों मरीजों ने शिरकत की जो जन्म से हाथों के नुक्स कटे हुए होंठ, तेजाब अथवा आग से झुलसे हुए वह जले हुए, चमड़ी के दाग, चमड़ी के सफेद दाग, शरीर के अंग चिपके हुए उन्हें सफल ऑपरेशन कर के ठीक किया गया !

सफल ऑपरेशन होने के बाद उन पीड़ित मरीजों ने खुशी जाहिर करते हुए जीवन ज्योति हॉस्पिटल, रोटरी क्लब अपना, और सभी को प्रतिदिन स्वादिष्ट एवं लज्जित भोजन चाय नाश्ते की संपूर्ण व्यवस्था करने वाले पंकज वागरेचा शुभ ज्वेलर्स वागरेचा परिवार को हृदय से धन्यवाद देते हुए प्रशंसा व तारीफ की साथ ही शिविर में तन मन धन से निस्वार्थ सेवा देने वाले रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री,जयंत सिंगल,समाजसेवी विनोद बाफना, मांगीलाल नायक, डॉक्टर किशोर नायक, राजेश भंडारी,नीलेश भनपुरिया ,महेंद्र सोलंकी, कयूम खान, पंकज राका, श्री बहादुर सिंह चौहान, सुमित मुथा, गोविंद सिंह चोहान, महेश प्रजापत, इरफान शेरानी,मनीष सोनी,योगेश जैन, ऋषि राका, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हितेश खतेडिया, बृजेश हाडा, समाजसेवी महिला रोटेरियन चंदनबाला शर्मा, प्रेमलता भट्ट, माया शर्मा, कुसुम सोलंकी फातिमा झाबुआ वाला आदी सेवकों व सेवा देने वालो को पीड़ित मरीजों ने धन्यवाद देते हुए सम्मान किया लाखों दुआएं दी !

मेघनगर जीवन ज्योति अस्पताल में जर्मनी से पधारे डॉक्टरों की रात दिन की मेहनत लगन एवं सेवा को देखकर मेघनगर प्रेस के साथियों ने जोरदार सम्मान किया !

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सोनगरा, प्रकाश प्रजापति, जयेश झामर, जिया उल हक कादरी, लोहीत झामर, सौरभ खमेसरा, जाकीर शेख, दिपक व्यास, रितिक शर्मा, भूपेंद्र जैन, नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार मनिष नाहाटा, निमिष नाहाटा जैन, कलसिंग भुरिया, रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, आदी पत्रकारों ने स्वागत किया !

कार्यक्रम का सफल संचालन जयंत बैरागी द्वारा किया गया

Trending