समूह से जुड़ने के बाद आया महिलाओं के आर्थिक स्तर में सकारात्मक बदलाव
रतलाम / राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनकर आया है। रतलाम के संत नगर कालोनी नाकोडा स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं के जीवन में भी मिशन से सुखद् बदलाव आया है। समूह की सदस्याएं परिवार की आर्थिक तंगी के कारण परेशान रहती थी। महिलाओं के जीवन में बदलाव तब आया जब राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा नाकोडा स्वयं सहायता समूह को 1 लाख रुपए का ऋण प्राप्त हुआ।
समूह की अध्यक्षा सुश्री कमल जैन ने बताया कि रोजगार प्राप्ति के साधनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्वयं सहायता समूह का गठन कर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में आवेदन किया गया। मिशन द्वारा समूह को 1 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया जिससे समूह की सदस्याओं ने पत्तल दोना बनाने का कार्य आरम्भ किया। शुरूआत में 4 हजार रुपए प्रतिमाह की प्राप्त हुआ। समूह द्वारा निरन्तर मेहनत करने से 20 हजार रुपए प्रतिमाह प्राप्त होने लगा है। कमल जैन कहती हैं कि नाकोडा स्वयं सहायता समूह संचालित होना ही हमारे जीवन का सबसे बडा सफल पक्ष है जिससे गृह कार्य के साथ-साथ आमदनी भी प्राप्त हो रही है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
पीओएस मशीन खराब हो तो डेस्कटॉप वर्जन या एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से उर्वरक विक्रय करें
रतलाम / जिला कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उनके पास पीओएस मशीन यदि खराब होती है तो वह डेस्कटॉप वर्जन एंड्राइड ऐप के माध्यम से उर्वरक विक्रय कर सकते हैं, जो उन्हें उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। पीओएस मशीन के लिए कंपनी श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि श्री लोकेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 96448 89111 तथा श्री पी.सी. वर्मा भोपाल से मोबाइल नंबर 98298 56988 से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करें।
उर्वरक की बिक्री अधिकारी की निगरानी में होगी
अधिकारी प्रतिदिन सत्यापित रिपोर्ट भेजेगा
रतलाम / कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले में उर्वरक विक्रय स्थलों पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की तैनाती की गई है। उनकी निगरानी में उर्वरक विक्रय होगा। प्रतिदिन शाम को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उस दिवस के विक्रय की रिपोर्ट स्वयं द्वारा सत्यापित करके जिला कार्यालय को प्रेषित करेगा।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव पाण्डेय द्वारा पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। राजीव नगर रतलाम निवासी सीताबाई पति राधेश्याम की गत 7 अक्टूबर 22 को कनेरी डेम में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस पति राधेश्याम को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।