RATLAM

पश्चिमी रेलवे का यह कौन सा नियम : बड़नगर में स्टॉपेज और जावरा में नहीं

Published

on

पश्चिमी रेलवे का यह कौन सा नियम : बड़नगर में स्टॉपेज और जावरा में नहीं 

जावरा/रतलाम जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मिलाकर ढाई लाख की आबादी वाले जावरा के लिए पश्चिमी रेलवे ने ट्रेन क्रमांक 19334 बीकानेर इंदौर स्टॉपेज नहीं दिया है जबकि बड़नगर जैसे छोटे स्टेशन पर स्टॉपेज देकर जावरा, पिपलोदा, सुखेड़ा, ढोढर रिंगनोद, बड़ौदा एवं आलोट क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ अन्याय किया है । शायद रेलवे प्रशासन को यह जानकारी नहीं है कि रतलाम जिले का सबसे बड़ा तहसील मुख्यालय जावरा है जहां देश विदेश में प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ, दिल्ली मुंबई 8 लाइन सड़क मार्ग, मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी, संपूर्ण भारत में ख्याति नाम धार्मिक स्थल श्री राजेंद्र सुरी जैन दादावाड़ी, माधवानंद आश्रम , राज राजेंद्र वाटिका, 24 वी बटालियन मुख्यालय, श्री अष्टापद तीर्थ हाटपिपलिया, एवं श्री नागेश्वर तीर्थ उन्हेल (राजस्थान) पर यात्रियों का आवागमन है। जन चेतना मंच द्वारा प्रस्तावित जावरा जिले  की करीब 08 लाख की आबादी के साथ 170 कालोनियों तथा रतलाम जिले का सबसे बड़ा बस स्टैंड जावरा मे विद्यमान है। रतलाम जिले का एकमात्र श्याम धाम मंदिर एवं करीब 450 वर्ष प्राचीन जागनाथ महादेव का मंदिर जावरा में है। रेल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के साथ किए गए भेदभाव के विरोध में आधिकारिक यात्रा पर जावरा आ रहे भारत सरकार के रेलवे बोर्ड सदस्य अभिलाष पांडेय एवं रेलवे बोर्ड के कई पदाधिकारी 10 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 11:00 बजे जावरा आएंगे  जिन्हें  जावरा एवं अन्य क्षेत्र की अधिकतम संस्थाएं  मिलकर इंदौर बीकानेर 19333 ट्रेन के जावरा में ठहराव के लिए ज्ञापन देंगे  । श्याम प्रेमी बाबूलाल राठौर ने बताया कि यह ट्रेन जावरा रुकने लगेगी तो 24 घंटे में राजस्थान स्थित श्री खाटू श्याम बाबा  के दर्शन करके श्रद्धालुओं को जावरा लौटने की सुविधा हो जावेगी । यह ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन है शनिवार शाम को जावरा से निकलती है 2:00 बजे रात को रींगस पहुंचती है वापसी में रविवार शाम 7:00 बजे रींगस से मिलती है तथा प्रातःकाल जावरा से निकलती है काफी समय से यह ट्रेन मात्र 40 हजार की जनसंख्या के छोटे से स्थान पर रुक रही है लेकिन जावरा में अभी तक रेलवे प्रशासन ने ठहराव नहीं दिया है । जनचेतना मंच के अध्यक्ष सुजान कोचट्टा, महामंत्री जगदीश राठौर,कार्यालय मंत्री अंबालाल चौधरी, मंत्री पारस छाजेड़ एवं अशोक चोपड़ा तथा कोषाध्यक्ष विमल सिसोदिया सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी बीकानेर इंदौर (ट्रेन क्रमांक 19334) का तत्काल जावरा में ठहराव देने की मांग की है ।

Trending