झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देती कलेक्टर श्रीमती सिंह ।

झाबुआ – जल संसाधन विभाग के निर्मित सिंचाई तालाबों से इस वर्ष रबी सिंचाई एवं विभिन्न शहरों के लिये पेयजल आरक्षण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक दिनांक 10 नवम्बर 2022 गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पेटलावद नगर के लिये चोरबोराली तालाब से 0.51 मि.घ.मी. तथा थादला नगर के लिये शिवसागर तालाब से 0.42 मि.घ.मी. पानी पेयजल हेतु एवं फ्लोराईड प्रभावित 205 बसाहटों की समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत 4.00 मि.घ.मी. जल माही परियोजना से आरक्षित करने का निर्णय लिया गया , बैठक में समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री नीलम मेडा द्वारा अवगत कराया गया कि नहरों की साफ-सफाई का कार्य प्रगति पर है तथा कृषकों की मांग अनुसार रबी सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़ा जावेगा ।

बैठक में मौजूद अधिकारी ।

इस वर्ष जिले में एक माही वृहद् परियोजना से 22670 हेक्टेयर क्षेत्र में एवं 236 सिंचाई तालाबों एवं बैराजों से उपलब्ध जल अनुसार 43180 हेक्टेयर, इस प्रकार कुल 65850 हेक्टेयर क्षेत्र में रवी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त तालाबों में उपलब्ध जल अनुसार ही सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जावेगा। कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष महोदया द्वारा पेयजल की बकाया राशि जमा कराने हेतु संबंधित निकायों को निर्देशित किया गया है। बैठक में नहरों की साफ-सफाई उपरांत नहर के अंतिम छोर से रबी सिंचाई प्रारंभ किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग तथा नगर पालिका / परिषद् के अधिकारी उपस्थित थे ।

Trending