अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के सख्त निर्देश किसानों खाद की उपलब्धता हेतु किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पडे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मार्कफेड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि जिले में खाद का वितरण बेहतर और निर्बाध तरीके से हों। खाद के लिए किसी भी स्थिति में किसानों को परेशानी नहीं उठानी पडे। किसानों को खाद की उपलब्धता हेतु किसी भी मार्कफेड केंद्र पर अनावश्यक रूप से लाइन नहीं लगाकर परेशान ना होना पडे। शीर्ष 5 निजी स्टॉकिस्टों को मार्कफेड में अपना प्रतिनिधि भेंजेंगे। वे किसानों को पर्ची जारी करेंगे। इन पर्चियों को दुकान पर पेश किया जाएगा और किसान को यूरिया मिलेगा। यूरिया प्राप्त करने के लिए किसी भी स्थिति में किसान को अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं उठानी पडे। किसानों के लिए मार्कफेड केन्द्र पर छायादार स्थल टेंट, कुर्सी और पेयजल हेतु पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। मूल्य अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी निजी दुकानों पर अन्य विभाग के कर्मचारियों की तैनात रहें तथा उसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो।

Trending