अलीराजपुर – डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान ने बताया जिले में रबी सीजन वर्ष 2022-23 हेतु उर्वरक भंडारण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया जिले में 26 सहकारी संस्थाओं, 3 डबल लॉक मार्कफैंड संस्थाओं एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया जिले में यूरिया 1276 मैट्रिक टन, एसएसपी 2196 मैट्रिक टन, डीएपी 480 मैट्रिक टन, एमओपी 8 मैट्रिक टन एवं काम्पलेक्स 73 मैट्रिक टन की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए खाद की उपलब्धता, वितरण एवं भंडारण की व्यवस्था पर नजरें रखे हुए है। डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान ने डबल लॉक मार्कफैंड गोदाम का निरीक्षण किया ।