झाबुआ

आखिर क्यों ..प्रशासन आम रास्ते पर इस अवैध पार्किंग को हटाकर.. आवागमन को प्रारंभ नहीं करवा पा रहा है……?

Published

on

झाबुआ – झाबुआ शहर के वार्ड नंबर 14 में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए पार्किंग स्थल को हटाकर, रोड प्रारंभ करने को लेकर जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी प्रशासन अब भी उस मार्ग को आमजनों के आवागमन के लिए प्रारंभ नहीं करवा पाया है । जबकि यह शासकीय भूमि या गली मे सीसी रोड निर्माण. इस उद्देश्य ही कराया गया कि यह गली आमजनों के आवागमन के लिए प्रारंभ की जा सके । लेकिन इस वार्ड के निवासी व सीसीबी बैंक कर्मचारी द्वारा इस शासकीय गली में निजी वाहन …कभी थार.. तो कभी डस्टर ……तो कभी Kiya… आदि अनेक वाहनों को इस गली में पार्क कर आवागमन को प्रारंभ ही नहीं करने दिया जा रहा है । जबकि इसको लेकर जनसुनवाई में शिकायत भी की गई और जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए । लेकिन फिर भी यह गली आज भी इस अवैध वाहन पार्किंग के रूप में नजर आ रही है । आखिर क्यों प्रशासन आम रास्ते पर अवैध पार्किंग को हटाकर आवागमन को प्रारंभ नहीं करवा पा रहा है ….?

Trending