अलीराजपुर – बिरसा मुंडा सिकलसेल रक्तदूत महाकुंभ का आयोजन अलीराजपुर स्थित समाधि स्थल प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, विधायक श्री मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान सहित गणमान्यजन बिरसा मुंडाजी की प्रतिमा एवं भारत माता के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन, पुष्पमाला अर्पित करके किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने रक्तदान किया। इसी अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री चौहान सहित गणमान्यजन, बडी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त अतिथिगण ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने आह्वान किया कि रक्तदान करें, यह किसी के जीवन को बचा सकता है। साथ ही बताया कि सिकलसेल पीडित बच्चों के लिए उक्त रक्तदान महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सिकलसेल जांच भी की गई। शिविर में बडी संख्या में सिकलसेल जांच की गई। इस आयोजन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, जिला चिकित्सालय स्टॉफ, टीम रक्तदूत सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण ने सक्रिय सहभागिता की। समाचार जारी किये जाने तक रक्तदान महाकुंभ के तहत करीब 550 यूनिट रक्त एकत्र हुआ ।