झाबुआ

झाबुआ – सांसद श्री गुमान सिंह डामोर एवं जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️


झाबुआ – 1 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्थापना दिवस को खास बनाने व शासन की विभिन्न योजना को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल करने के लिए प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विभिन्न गतिविधियां सम्मीलित की गई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को 8 नवम्बर 2022 को शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय झाबुआ में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, एडीएम श्री एस.एस.मुजाल्दा, एस डी एम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग श्री गणेश भाभर के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलीत किया गया।

इसके पश्चात माननीय सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्रीजी के द्वारा कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाभर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव को आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया यह जिले के लिए एक गर्व की बात है गौरव की बात है हमारे जिले की बहनों ने बेहतरीन कार्य किया है हम सब कौशिश करें कि भारत के सभी राज्यों में मध्य प्रदेश का प्रथम स्थान हो , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश को ओर अधिक विशेष बनाने के लिए अलग- अलग वर्गो को शामिल करने के उद्देश्य से 7 दिन तक 1 से 7 नवम्बर तक विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया अपने उद्बोधन मे कहा कि 1 नवम्बर से 7 निवम्बर 2022 तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियों आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।

1 नवम्बर 2022 को सम्पूर्ण राज्य में जन अभियान परिषद् के माध्यम से प्रातः प्रभात फेरियों का आयोजन सभी जिलों में जन सेवा अभियान स्वीकृति पत्र एवं अन्य लाभ वितरण समारोह दोपहर 12.00 बजे मुख्य सांस्कृतिक समारोह-लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल मे आयोजित किया जाएगा। जिसकी कार्यवाही समस्त संबंधित विभाग द्वारा की गई ।

2 नवम्बर 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। जिसकी कार्यवाही महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई ।

3 नवम्बर 2022 को स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियाँ ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ सफाई आदि की गतिविधियाँ महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्जवलन खेलों का प्रारम्भ 3 से 6 नवम्बर तक प्रतियोगितायें तथा 7 नवम्बर को पुरस्कार वितरण स्थानीय 1 व्यंजनों की प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ सभी जिलों में आयोजित किया गया। कार्यवाही खेल एवं युवक कल्याण/महिला एवं बाल विकास/पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/नगरीय विकास एवं आवास विभाग/जिला प्रशासन द्वारा की गई ।

4 नवम्बर 2022 को ’’एक जिला एक उत्पाद’’ को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियाँ रोजगार दिवस भी साथ में आयोजित किया गया। कार्यवाही कुटीर एवं ग्रामोद्योग/औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग/महिला एंव बाल विकास विभाग/डैडम् सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग/जिला प्रशासन द्वारा किया गया ।

5 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक ध् लोकनृत्य और जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं। कार्यवाही स्कूल शिक्षा/उच्च शिक्षा/संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया ।

6 नवम्बर 2022 वन्यप्राणी सुरक्षा/जागरूकता, उर्जा पर्यावरण-जल संरक्षण केन्द्रित जागरूकता, सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यवाही वन/उर्जा/पर्यावरण/जल संसाधन/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई ।

7 नवम्बर 2022 को सभी जिला मुख्यालयों एवं राज्य स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं/जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यवाही सामान्य प्रशासन/जिला प्रशासन द्वारा की गई , इस पुरूस्कार वितरण समारोह में सामाजिक न्याय विभाग के सचिव श्री राजेन्द्र पाटिदार, कम्प्युटर ओपरेटर श्री विजय राठौर और सचिव श्री प्रकाश सोलंकी, स्वच्छ भारत मिशन से सचिव श्री तोलसिंह निनामा, सचिव श्री राम चन्द्र नलवाया, रोजगार साहयक श्री फतेहसिंह, आयुष्मान कार्ड के रोजगार साहायक श्री मुकेश बिलवाल, रोजगार साहायक राहुल मेडा, श्री जगन्नाथ डामोर व श्री नवलसिंह भाबर को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरूस्कृत किया गया , कार्यक्रम स्थल पर छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर समस्त जिला अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी ।

शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माध्यमिक स्तर पर मुदशिरा इमरान खान कक्षा 7 वीं शा.मा.वि.हुडा को प्रथम स्थान, जरिन नोशाद अली सैय्यद कक्षा 7 वीं वीं शा.मा.वि.हुडा को द्वितीय स्थान व शाहिन रियाज हुसेन कक्षा 7 वीं शा.मा.वि.हुडा को तृतिय स्थान प्राप्त होने पर पुरूस्कृत किया गया। हाई स्कुल स्तर पर प्रथम स्थान जिज्ञासा राकेश पुरोहित कक्षा 10 वीं प्रथम स्थान, हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान कु. सिमरन शंकर देवडा एवं माहाविद्यालय स्तर पर बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. रिया शांतु मेडा को पुरूस्कृत किया गया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग एक में कक्षा 7 की छात्रा कु. दिपीका को प्रथम स्थान, जुनियर वर्ग दो में कक्षा 10 वीं की छा़त्रा लसिका मोदी को प्रथम स्थान व सिनीयर वर्ग में कक्षा 11 वीं की छात्रा सिमरन देवडा को प्रथम स्थान प्राप्त होने का पुरूस्कृत किया गया।
अतिथियों के द्वारा प्राचार्य कन्या उ.मा.वि. झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ श्री हरिष कुण्डल, श्री कुलदीप धबाई, श्री नरेश पुरोहित, श्री योगेश गुप्ता, मिनाक्षी सोनी, सुषमा शर्मा, प्रभा चौहान को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त जिला खेल अधिकारी विजय सलाम के द्वारा जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं कि सुची प्रस्तुत की थी उसके अनुसार पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश परमार एवं हरिश कुण्डल के द्वारा किया गया ।

Trending