झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने पेटलावद में स्कूल , छत्रावास एवं स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

झाबुआ – कलेक्टर ने श्रीमती रजनी सिंह ने पेटलावद अनुभाग का आकस्मिक रूप से व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर अनुविभागिय अधिकारी अनिल कुमार राठौर भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान शा.उ.मा.वि. रायपुरिया के स्कुल की व्यवस्था का जायजा लिया। छात्राओं से रूबरू चर्चा की एवं उनसे प्रश्न पुछे। सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए एवं निर्माणाधिन छात्रावास का अवलोकन भी किया। यहां पर सिनियर बालक छात्रावास का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया के सभी वार्डों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित मरिजों से भी चर्चा की। इसके तुरन्त पश्चात् उ.बा.मा.वि. का भी अवलोकन किया। यहां पर तत्काल लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित रायपुरिया में अनाज वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर स्टाक रजिस्टर एवं जो अनाज लेने आए थे उन लोगों से रूबरू चर्चा की एवं इस संबंध में जिला अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए कि यहां कि व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाएं। इसके पश्चात् जल जीवन मिशन मातापाड़ा में जल प्रदाय की व्यवस्था का जायजा लिया ग्रामीणों से उनके घरों में नल से जल प्रदाय के संबंध में चर्चा की एवं अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात् विपणन सहकारी संस्था पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर किसानों को वितरण किया जाने वाली उर्वरक/खाद की जानकारी प्राप्त की एवं किसानों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ भण्डारण केन्द्र पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां पर उपस्थित किसानो से रूबरू चर्चा की। व्यवस्था को तत्काल सुधारे जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् जिले के उन्नत कृषक श्री बालाराम पाटिदार के खेत पर लगाए गए उन्नत खेती के अतिरिक्त विभिन्न फलों सब्जी आदि का अवलोकन किया एवं कार्य की सराहना की। यहां पर रायपुरिया मेले का अवलोकन किया ।

Trending