RATLAM

सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर महापौर हेल्पलाइन शुरू, इन नंबरों पर करें शिकायत

Published

on

 

रतलाम के इतिहास में पहली बार हुआ जारी हुआ महापौर हेल्प लाईन नम्बर, फीता काटकर महापौर हेल्प लाईन कक्ष का किया शुभारंभ

रतलाम. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (सीएम हेल्पलाइन) की तर्ज पर रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल ने भी महापौर हेल्पलाइन की शुुरुआत कर दी है। यह हेल्पलाइन सुबह से शाम तक कार्यालयनी समय में कार्य करेगी। इस पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण की बात भी कही गई है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को महापौर पटेल ने खुद ही फीता काटकर किया।
इनकी हो सकेंगी शिकायतें
नगर निगम से संबंधित कार्य सफाई, पेयजल, प्रकाश, कचरा संग्रहण वाहन सहित अन्य कार्यो को करवाने के लिए नागरिकों को नगर निगम नहीं आना पड़े। इसके लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने सीएम हेल्प लाइन की तर्ज पर रतलाम में पहली बार महापौर हेल्प लाइन की शुरुआत कर दी है। उन्होंने चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख किया था। योजना का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट सहित जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ महापौर हेल्प लाइन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए बताया कि नगर निगम से संबंधित कार्यो को घर बैठे ही त्वरित गति से करवाने के लिए नागरिक कार्यालयीन दिवसों में महापौर हेल्पलाइन नम्बर 6232006700 व 07412453138 पर प्रात: 10:30 बजे से सांय 04:00 बजे तक कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते है। प्राप्त शिकायतें प्रतिदिन संबंधित विभागो को प्रेषित की जाकर तत्काल शिकायतों का निराकरण कराया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी, मनोहरलाल राजू सोनी, पार्षद रणजीत टांक के अलावा मयूर पुरोहित, राजेन्द्र चौहान, निगम अधिकारी सुरेशचन्द्र व्यास, जीके जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, बीएल चावरे, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Trending