झाबुआ

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान-2022 के तहत कल्याणपूरा शाखा पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on


सीसीबी की कल्याणपुरा शाखा पर कार्यक्रम का आयोजन कर ग्राहकों को किया गया जागरूक
झाबुआ। देश की आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव अंतर्गत भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार के आदेश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ द्वारा राष्टृव्यापी अभियान-2022 के तहत 1 से 30 नवंबर तक जिलेभर में जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है।
जिसमें बैंको संबंधी शिकायत निवारण, ग्राहकों के अधिकार और सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली के संबंध में खाताधारकों को जानकारी दी जा रहीं हैै। सभी कार्यक्रम सीसीबी के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया के मार्गदर्शन में हो रहे है। इसी क्रम में बैंक की कल्याणपुरा शाखा पर भी 11 नवंबर, शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शाखा के अमानतदारों एवं अन्नदाता किसान भाईयों को बैंक की प्रणाली, उनके अधिकारों और खाता संबंधी जानकारी शाखा के सुपरवाइजर गुलाबसिंह निनामा एवं बैंकिंग सहायक हेमेंद्रसिंह राठौर ने सभी के समक्ष साझा की। कार्यक्रम का संचालन बैंक के सहायक लेखापाल मनीष बैरागी ने किया। इस अवसर पर शाखा के स्टाॅफ में परतसिंह पणदा, वालिया बारिया, रामसिंह गुंडिया, गोपीचंद बारिया संस्था प्रबंधक नटवरसिंह नायक, तारसिंह निनामा ,शंकर जोसफ निनामा आदि उपस्थित थे।

Trending