धार 11 नवम्बर 2022/ इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर 2022 को जिला मुख्यालय धार सहित अन्य तहसील न्यायालयों में किया जा रहा हैं। इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार घोष ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न न्यायालयों, कुटुंब न्यायालय, श्रम न्यायालय, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग एवं तहसील स्तर पर तहसील न्यायालय, कुक्षी, मनावर सरदारपुर, बदनावर एवं धरमपुरी के लिए कुल 38 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें विभिन्न न्यायालयों में लंबित आपराधिक, सिविल, मोटर दुर्घटना क्लेम, विद्युत से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक मामले, श्रम न्यायालय से संबंधित प्रकरण, चेक बाउंस के लंबित प्रकरणों सहित नगर पालिका एवं बैंकों से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरण भी राजीनामे के आधार पर निराकरण हेतु रखे जा रहे हैं। विद्युत विभाग एवं एवं नगर पालिका के प्रकरणों में नियमानुसार छूट दी जा रही है, अतः संबंधित पक्षकारगण आवश्यक रूप से इस नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाने का कष्ट करें