RATLAM

खराब समय में काम आई पीएम स्वनिधि योजना

Published

on

रतलाम 11 नवंबर 2022/ शासन की योजनाएं जीवन में बदलाव लाती हैं। खराब समय में सहारा देती हैं, बुरे वक्त से उबारती हैं। रतलाम में सब्जी का ठेला लगाने वाली कांतिबाई पति भेरूलाल के खराब समय में पीएम स्वनिधि योजना काम आई है।

कांतिबाई को कोरोना लॉकडाउन के दौर में खराब परिस्थिति का सामना करना पड़ा, पूरा परिवार परेशान हो गया था। परिवार का सब्जी ठेले का व्यवसाय ठप था, आमदनी का और कोई जरिया नहीं था। लंबे समय तक व्यवसाय बंद रहने पर उनके परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ गई। दो समय की रोटी का इंतजाम मुश्किल पड़ गया। वह दौर जैसे-तैसे निकला लेकिन लॉकडाउन पश्चात व्यवसाय दोबारा शुरू करने के लिए पैसा नहीं था। ऐसे समय में पीएम स्वनिधि योजना कांतिबाई के काम आई। उसे नगर निगम के द्वारा योजना की जानकारी मिली कि ठेला व्यवसाय करने वालों को लोन मिल रहा है, उसने भी आवेदन किया। कुछ दिनों को बैंक से 10 हजार रूपए बगैर ब्याज के ऋण राशि मिल गई।

कांतिबाई ने सब्जी का ठेला पुनः शुरू किया, सब्जी अच्छे से बिकने लगी कांतिबाई को बुरा समय निकलने लगा, अच्छा समय आया आर्थिक स्थिति ठीक होने लगी कांतिबाई को परिवार की माली हालत बेहतर हुई है, इसका श्रेय कांतिबाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को देती है, जिनकी योजनाओं की बदौलत उनके जैसे कई व्यक्तियों का बुरा समय समाप्त हुआ है, जीवन में खुशहाली आई है। कांतिबाई का मोबाइल नंबर 7771913955 है।

Trending