झाबुआ

कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न ===================== बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता हुए उपस्थित

Published

on

थांदला-(वत्सल आचार्य)—कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय दीपावली मिलन समारोह व विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन गुरूवार को नवीन मण्डी परिसर मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधायक कांतीलाल भूरीया ने कार्यकर्ताओ को दीपावली की बधाई देते हुवे कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हमारे आदिवासीयो की सच्ची हितचिंतक है कांग्रेस ने हमेशा गरीबो के रोटी कपडा और मकान की चिंता की और उसके लिये विभिन्न योजनाए बनाई जिसका लाभ आज तक लोगो को मिल रहा है भाजपा केवल आदिवासीयो का हितेशी बनने का ढोग करती है झाबुआ जिले मे कांग्रस एकजुट होकर मजबूत स्थिति मे और आगामी चुनावो मे एक बार फिर कांग्रेस का परचम जिले मे लहरायेगा। विधायक वीरसिंह भूरीया ने सभा को सबांधित करते हुवे कहा कि कार्यकर्ता अपने गांव फलिये मे जाकर कांग्रेस की नीतियो मे बारे मे लोगो को समझाये और बताए कि 2023 मे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है भूरीया ने पुलिस प्रशासन को आडे हाथो लेते हुवे कहा कि त्योहारो के समय पुलिसकर्मी चैराहो पर खडे होेकर हमारे आदिवासी भाईयो को परेशान करते है और चालान के नाम पर वसूली करके भाजपा नेताओ को चंदा देते है आदिवासी लोागो को परेशान करने वालो को हम बर्दाष्त नही करेगे। प्रदेश् युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरीया ने कहा कि कांग्रेस अब ग्रामीण क्षैत्रो के साथ शहरी क्षैत्रो मे भी मजबूत हो रही है नगरीय निकाय चुनावो मे हमारी सीटे बढने के साथ ही वोट प्रतिशत भी बढा है जो कि आगामी चुनावो के परिदृश्य को साफ कर रहा है। समारोह को पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा , जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश् रांका , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता मोहनीया, प्रदेश सचिव जसवंत भाबर , ब्लाक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, चेनसिंह डामोर नगीन शाहजी यामीन शेख गुलाम कादर आदि ने भी सबांधित किया। इस अवसर पर पार्षद अखिल जैन, संदीप कटारा, फरजमान खान, सुधीर भाबर , जिला पंचायत सदस्य ममता हटीला, रमीला भूरीया, षंाति डामर ,जनपद अध्यक्ष ललीता भूरीया अक्षय भटट हरिष पंचाल मोईनुददीन व हजारो कार्यकर्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी नेतागण वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण भटट के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके घर पहुचे।

Trending