झाबुआ

नवीन ऑटो स्टैंड की जगह…. फ्रूट स्टैंड बनाया जाए , तो व्यवस्था में सुधार होने की संभावना है….

Published

on

झाबुआ – शनिवार सुबह जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शहर के दिलीप गेट से प्रारंभ हुई जो जेल चौराहे के आसपास से सटे अतिक्रमण को हटाते हुए मुहिम ,शहर के बस स्टैंड पर पहुंची । शहर के बस स्टैंड पर भी सभी हाथ ठेला व्यवसाय को व्यवस्थित खड़ा रखने की सख्त हिदायत भी दी गई तथा ऑटो चालकों को बस स्टैंड से हटाकर पुराने डॉक्टर्स क्वार्टर के बाहर मैदान पर शिफ्ट किया गया । शाम होते ऑटो स्टैंड को बस स्टैंड से हटाकर अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने से सभी ऑटो चालकों में आक्रोश व्याप्त हुआ तथा वे अपने ऑटो लेकर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय पर एकत्रित हुए और जिला प्रशासन से एक निर्धारित और सुव्यवस्थित आटो स्टैंड की मांग की तथा प्रशासन से निवेदन किया कि जब तक निर्धारित ऑटो स्टैंड नहीं मिलता तब तक उन्हें बस स्टैंड पर ही खड़ा रखने की अनुमति दी जाए, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े । जिला प्रशासन द्वारा भी ऑटो चालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें वर्तमान में बस स्टैंड पर ही खड़े रखने की अनुमति दी गई है । प्रश्न यह है कि शहर के बस स्टैंड को कैसे सुव्यवस्थित किया जाए , जिससे यातायात व्यवस्था भी बनी रहे और यात्रियों को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े । इस प्रश्न को लेकर चर्चा चौराहा पर चल पड़ी है कि शहर के बस स्टैंड पर अव्यवस्थित रूप से हाथ ठेला व्यवसायी और आटो के खड़े रहने से विशेष रूप से व्यवस्था बिगड़ती है । इस संबंध में कुछ बुद्धिजीवियों ने अपनी राय देते हुए बताया कि पुराने डॉक्टरस क्वार्टर वाले स्थान को पूर्ण रूप से प्रशासन द्वारा समतल कर दिया गया है तो इस स्थान पर ऑटो स्टैंड बनाने के बजाय शहर के बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में हाथ ठेला व्यवसायी जो फल ,सब्जी , फूल माला आदि अनेक प्रकार के हाथ ठेले व्यवसायी जो इस क्षेत्र में खड़े रहते हैं उन्हें इस जोन में व्यवस्थित रूप से खड़ा कर दिया जाए , तो बस स्टैंड क्षेत्र में काफी हद तक जगह मिल जाएगी , जिससे यात्रियों को खड़े रहने में भी परेशानी नहीं होगी । वही हाथ ठेला व्यवसाय को भी एक नियत स्थान मिलने से समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी तथा इस व्यवस्था को लागू करने से कुछ हद तक ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा और पर्याप्त जगह मिलने पर यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी । बस स्टैंड और मेन बाजार के क्षेत्र में जितने भी हाथ ठेले व्यवसायी हैं उन्हें भी इस जोन में व्यवस्थित रूप से शिफ्ट कर देने पर , शहर के पोस्ट ऑफिस वाले क्षेत्र में भी काफी जगह मिल जाएगी, जिससे यातायात बाधित नहीं होगा । कुछ जागरूक युवको का कहना है कि इन सभी ऑटो चालकों को कैथोलिक मिशन स्कूल के बाहर खाली पड़ी जमीन पर स्थान दिया जाए तथा कुछ ऑटो चालकों को बस स्टैंड में छतरी चौक के सामने की ओर वाले स्थान पर जगह दी जाए । वही कुछ लोगों का कहना है कि शहर के यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की ओर वाले स्थान पर इन ऑटो चालकों को स्थान दिया जाना चाहिए । इस प्रकार अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग अपनी राय चौराहों पर चर्चा के दौरान दी । इस प्रकार लोगों ने चौराहों पर अपनी राय जताते हुए शहर के बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए चर्चाएं की । इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में अस्थाई रूप से चार पहिया वाहन पार्किंग स्थल भी बन गया है इसे भी यहां से हटाना चाहिए , जो यातायात व्यवस्था को बिगड़ता है । खैर यह जरूर है कि इन सारी बातों का निर्णय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को लेना है तथा कैसे इस बस स्टैंड को व्यवस्थित किया जाए, इस पर भी विचार करना आवश्यक है । लेकिन यह जरूर है कि यदि बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है तो जिला प्रशासन को कुछ कड़े कदम उठाना होंगे ,इस हेतु कुछ विरोध का सामना भी करना पड़े, लेकिन जनहित में यह जरूरी भी है ।

बस स्टैंड क्षेत्र में प्लानिंग के साथ अव्यवस्थाओं में सुधार किया जाना आवश्यक है। तथा ऑटो स्टैंड की जगह फ्रूट स्टैंड बनाएं जाने पर व्यवस्थाओं में सुधार होने की भी प्रबल संभावना है ।

मनोज अरोरा, अध्यक्ष ,वनवासी कल्याण परिषद, झाबुआ ।

बस स्टैंड क्षेत्र में हाथ ठेले व्यवसायी और ऑटो चालकों को नियत स्थान देने पर व्यवस्था में काफी हद तक सुधार होगा ।

राधेश्याम पटेल, एनजीओ प्रकोष्ठ, जिला सचिव ।

बस स्टैंड क्षेत्र में हाथ ठेला व्यवसायियों और आटो चालको को नियत स्थान देने पर व्यवस्थाओं में सुधार होगा तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुलभ होने की संभावना है ।

मितेश गादीया , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, झाबुआ ।

Trending