झाबुआ

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व हर गावों मै स्कूल मै नशा मुक्ति आन्दोलन चला रहे

Published

on

झाबुआ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंच से कहा मध्यप्रदेश मै कहीं भी अवैध शराब या नशे का व्यापार नहीं होना चाहिए मध्यप्रदेश का पश्चिमीय जिला झाबुआ जो कि दो राज्यों से घिरा हुआ यहां अंतराज्यीय व्यापार होते है पर सामान्य व्यापार से अधिक अवैध शराब का व्यापार अधिक होता है ! एक समय ऐसा था झाबुआ के पुलिस अधिक्षक संजय तिवारी और कृष्णा देसवासु ने शराब माफियो के नाक मै दम कर रखा ! और आये दिन पेपर मै खबरें पढ़ने आती थी झाबुआ जिले मै कहीं ना कहीं शराब की गाड़ियां पकड़ मै आई उनके ट्राँसफर के बाद तीन से चार पुलिस अधीक्षक बदल गये पर एक की भी हिम्मत नहीं हुए की शराब माफियाओं पर लग़ाम लगा सके ! अब झाबुआ ज़िले मै सिर्फ महुआ शराब पर केस दर्ज कर रहे है जिस पर छूट है कभी कभी अवैध गांजे के पौधे पकड़ कर ऐसा प्रचार किया जाता की बहुत बड़ा काम किया हो ! झाबुआ जिले मै पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व हर गावों मै स्कूल मै नशा मुक्ति आन्दोलन चला रहे जिले मै चर्चा तो यही है सुबह जल्दी गावों की सैर पर जाने वाले नौजवान पुलिस अधीक्षक शराब माफियो पर शिकंजा कस पाएंगे ! या नहीं

Trending