झाबुआ

बाल दिवस के उपलक्ष्य में अंकुरम के नौनिहालो ने किया चोखी ढाणी इंदौर का भ्रमण

Published

on

झाबुआ —– 12 नवंबर 2020 को अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के छात्रों को पिकनिक पर ले जाया गया । इस आयोजन में कक्षा यूकेजी से सातवीं तक के लगभग 61 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के संस्थापक , प्राचार्य महोदय , समस्त स्टाफ और अंकुरम एकेडमी राणापुर का स्टाफ उपस्थित रहा ।

विद्यालय से सभी लोग सुबह 7:00 बजे विद्यालय के वाहनों द्वारा चोखी ढाणी इंदौर के लिए रवाना हुए । स्कूल के दिनों में पिकनिक मनाने का आनंद कुछ और ही होता है । दोस्तों के साथ हंसना खेलना जीवन भर याद रहता है , यही वह मीठे पल है जो लौट कर कभी नहीं आते हैं लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहते हैं । बच्चों ने यात्रा के दौरान गीत गाते हुए और मस्ती करते हुए इस यात्रा को सुखद बनाया । बस में बैठने के बाद सभी छात्र एवं छात्राए अध्यापकों की देख-रेख में अनुशासित थे । बस में ही सभी को केले दिए गए एवं धार में नाश्ता करवाया गया। हंसते गाते चोखी ढाणी इंदौर पहुँचने पर राजस्थानी संस्कृति के अनुसार ढोल बजाकर एवं तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया । वहां पर हमारे साथ मैडम धन श्री लटटू भी सपरिवार शामिल हुए । चोखी ढाणी में प्रवेश करते ही पोहा और जलेबी का स्वल्पाहार करवाया गया ।

उसके बाद चोखी ढाणी का भ्रमण करते हुए सभी छात्रों ने कठपुतली का नृत्य ,जादू शो, रस्सी पर स्टंट देखा जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए । राजस्थानी घूमर नृत्यकालबेलिया नृत्य का सभी ने आनंद उठाया व उनके साथ में सभी ने नृत्य भी किया । डिस्को थेट में डीजे की धुन पर सभी छात्रों ने खूब डांस किया lउसके पश्चात सभी ने वहां के लजीज राजस्थानी भोजन का लुत्फ उठायाl भोजन करने के बाद बच्चों ने बैलगाड़ी की सवारी , घुड़सवारी का आनंद लिया । एनिमल बैक राइडस करके बच्चे बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे । चोखी ढाणी का भ्रमण करते हुए अध्यापकों द्वारा छात्रों को राजस्थानी परिवेश और संस्कृति के बारे मे जानकारी दी गई ।

छात्रों ने यहां पर राजस्थानी संस्कृति व ग्रामीण परिवेश के बारे में जाना व उसे अनुभव कियाl इस पिकनिक को यादगार बनाने के लिए सभी छात्रों और अध्यापकों के सामूहिक फोटो भी खींचे गए । इस पिकनिक पर सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को बहुत आनंद आया । पिकनिक से वापस लौटने के दौरान विद्यालय की ओर से छात्रों को बेक समोसा, फ्रूटी भेंट स्वरूप दिए गए l देर शाम पिकनिक की मधुर यादों के साथ सभी अपने अपने गंतव्य स्थल पर पहुँचे जहाँ पालक उत्सुकता से उनके आने का इंतज़ार कर रहे थे। इस पिकनिक के सफल आयोजन के लिए झाबुआ और राणापुर के सभी अध्यापकों का योगदान रहा ।

Trending