झाबुआ

बाडिबिल्डिंग के चैंपियन आफ चैंपियन का खीताब जीतने वाले सुशील बाजपेयी का सम्मान किया

Published

on


झाबुआ जय बजरंग व्यायाम शाला मे खिलाडियों ने सर्व प्रथम हनुमान जी की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर पाठ व आरती उपरांत व्यायाम शाला के ललित जी शर्मा की उपस्थिति मे अपने गुरु, कोच राष्ट्रीय खिलाडी वर्तमान मे बाडिबिल्डिंग के चैंपियन आफ चैंपियन का खीताब जीतने वाले सुशील बाजपेयी का सम्मान किया जिले के पावर्लिफ्टिंग, बाडिबिल्डिंग, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, स्ट्रांग मैंन खेलो के चुनिंदा खिलाडी एकत्रित हुए जिसमे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयरन गेम्स पहचान बनाई सुशील बाजपेयी एवं साथियों द्वारा वर्षों से जिले मे खेलो हेतु निशुल्क सेवाएं देते आ रहे है परिणाम स्वरूप विभिन्न खेलो मे जिले से अच्छे खिलाडियों की एक बड़ी टीम तेयार हो चुकी है सभी खिलाडी एकत्रित हो अपने गुरु का सम्मान किया इस अवसर पर सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह एवं अन्य खिलाडियों ने कृतज्ञता पूर्वक विचार रक्खे संकल्प लिया अपने गुरु जी के पदचिन्हों पर चलकर नशामुक्ति हेतु युवाओ को एकत्र करेंगे खेलो हेतु तेयार करेंगे हमारे गुरू जी ने हमे खेलो के माध्यम से पहचान दी है हम इस कार्य को बिना भेद भाव के आगे बढ़ाएंगे स्वागत कार्यक्रम मे सुशील पहलवान ने 35 वर्षों के खेल जीवन के संघर्षमय उपलब्धियों को साझा किया कहा खेल ही एक ऐसा मंच है जहां जात पात ऊंच नीच से हटकर सभी के साथ एक समान व्यवहार होता है बिना भेद भाव के अपनी प्रतिभा के बल पर खिलाडी अपनी पहचान बना सकता है नेचुरल सात्विक आहार व्यायाम के बारे मे बताया इतने वर्षों बाद बाडिबिल्डिंग रिंग मे आने का कारण बताया जिले मे बाडिबिल्डिंग मे युवा कम खेल रहे थे सिर्फ जिम जा रहे है भ्रमित हो रहे थे डाइट आदि मे पुनः रिंग मे उतरना नेचुरल बाडिबिल्डिंग को पुन्ह बढ़ावा देना ताकि युवा बाड़ी बनाने हेतु स्टेरोईंड के चक्कर मे न पड़ जाए क्यो की शहर के जिम ट्रेनर हमारे जिले मे भी जिम के माध्यम से पेर पसार ने को तेयार है युवाओं को जल्दी बाड़ी बनाने का लालच देते है प्रशाशन की पृशंशा करते हुए कहा जिले मे वर्तमान कलेक्टर महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नशामुक्ति अभियान मे जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्तियुवा मण्डल पूर्ण रूप से सहयोग देगा खेलो के माध्यम से जिले मे नशामुक्ति अभियान को गति देंगे युवाओ को संगठित कर विभिन्न खेल प्रतियोगिता से जोड़ने का कार्य जारी रखेंगे बामनिया पंचायत परिवार एवं युवा नितिन जी शर्मा का आभार माना जिन्होंने खेल के माध्यम से ग्राम वासियों को नशामुक्ति का संदेश देने का प्रयास किया साथ ही जिले के जन प्रतिनिधियो,समाजसेवियो से आग्रह किया खेल आयोजन व खिलाडियों की मदद के लिए आगे आये प्रत्येक तेहसिल व पंचायत मे खेल आयोजन कर नशामुक्ति हेतु जिले मे अभियान चलाना है खेलो के माध्यम से प्रतिभा चयन कर खेलो मे जिले को आगे बढ़ाना है मे व मेरे साथी निशुल्क सेवा देने को तेयार हैं बाडिबिल्डिंग, पावर्लिफ्टिंग, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, स्ट्रांग मैंन कबड्डी, रस्सा खेच आदि खेलो को आयोजित कर हम जिले के युवाओ को सही दिशा दे सकते है इस हेतु आप 8085450555 पर सम्पर्क कर निशुल्क सेवा ले सकते है युवाओ को अवाहंन किया खेल एवं व्यायाम से जुड़िये जय बजरंग व्यायाम शाला स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना के साथ वर्षों से खेलो हेतु निशुल्क व्यायाम व प्रशिक्षण देता है जहाँ परमपरागत व्यायाम खेल के साथ आधुनिक व्यायाम व खेलो का प्रशिक्षण दिया जाता है कार्यक्रम पश्चात प्रशाद वितरण किया उक्त जानकारी व्यायाम शाला के चन्दन सिंह एवं राजेश बारिया ने दि

Trending