अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित पत्रों का निराकरण संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत वितरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। करजवानी सब स्टैशन शीघ्र प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधिगण द्वारा ग्राम पंचायतों को प्रदाय टैंकर की वर्तमान स्थिति, मरम्मत कार्य की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही ग्राम पंचायतों को प्रदाय सामग्री और वर्तमान की उसी किस व्यक्ति के पास उपलब्धता है। इसकी भी जानकारी प्रस्तुत करें। उक्त दोनों जानकारी 10 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सोंडवा में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण की जांच एसडीएम एवं दल के माध्यम से करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देश दिए। विभिन्न स्तर पर विद्युत मांग, सडक निर्माण एवं अन्य योजनाओं संबंधित मांग पत्रों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिले में यूरिया की उपलब्धता, वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार गण को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सीएम हैल्प लाइन, टीएल के विभागीय पत्रों एवं प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।