RATLAM

रतलाम में दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

Published

on

सनावदा नगरा मार्ग पर बाइक को टक्कर मारकर वाहन लेकर भागा चालक। सरा हादसा होमगार्ड कालोनी-नगरा मार्ग पर हुआ, जहां बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई

रतलाम। जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला हादसा सैलाना थाना क्षेत्र के बागरियों की खेड़ी-अडवानिया मार्ग पर हुआ, जहां पुलिया से बाइक टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा हादसा होमगार्ड कालोनी-नगरा मार्ग पर हुआ, जहां बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय बद्री कटारा पुत्र बगदीराम कटारा, 42 वर्षीय राधेश्याम भूरिया पुत्र बाबूलाल भूरिया व 35 वर्षीय रमेश भूरिया पुत्र कचरू भूरिया तीनों निवासी ग्राम सनावदा सोमवार सुबह मजदूरी करने के लिए शहर में आए थे।

मजदूरी करके रात करीब साढ़े सात बजे वे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी होमगार्ड कालोनी के आगे किसी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बद्री कटारा व रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व राहगीर भी रूके। लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर उनके स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। उधर, दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन लेकर भाग गया, इस कारण पता नहीं चल पाया कि किस वाहन ने टक्कर मारी। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

बाइक सवार युवक पुलिया से टकराया

सैलाना। बागरियों की खेड़ी-आडवानिया मार्ग पर बाइक पुलिया से टकरा गई। इससे बाइक सवार 40 वर्षीय राजेश बोड़ाना पुत्र बालू बोड़ाना निवासी ग्राम बागरियों की खेड़ी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी काम से अडवानिया जा रहा था। तभी बाइक असंतुलित होकर पुलिया से जा टकराई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर उसका पुत्र अरुण व अन्य लोग मौके पर पहुंचे व राजेश को एम्बुलेंस बुलाकर सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया।

Trending