RATLAM

युवक की हत्या : बिरसा मुंडा जयंती का सूरज नहीं देख पाया सूरज

Published

on

रात को हुआ विवाद, सुबह मिली तालाब किनारे लाश

 जानकारी मिलने पर पुलिस ने रात को ही करवा दिया था मामला शांत

 परिजनों से पूछताछ, हत्यारे की तलाश में पुलिस

हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। युवक शाम को अपनी बहन से मिलने गया था, वहीं पर एक व्यक्ति से बातों ही बातों में विवाद हो गया। मामला इतना गरमा गया कि पुलिस को आना पड़ा और मामला शांत करवाया, लेकिन सुबह उसी युवक का शव तालाब किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांवलिया रुंडी निवासी सूरज पिता ताराचंद मईड़ा (31) है। गांव में ही अपनी बहन के यहां पर सोमवार शाम को मिलना गया था। रात को उसका विवाद बाबूलाल से हुआ था। मामला इतना गरमा गया था कि पुलिस आई और दोनों को समझा कर रवाना कर दिया था।

 

बिरसा मुंडा जयंती का सूरज नहीं देख पाया सूरज

किसी को पता नहीं था कि युवक सूरज बिरसा मुंडा जयंती की सुबह का सूरज नहीं देख पाएगा। उसका शव तालाब किनारे होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। परिजनों से जानकारी लेने के उपरांत पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।हरमुद्दा से साभार

Trending