अलीराजपुर

अलीराजपुर – भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पूरे उत्साह और हर्षोल्लास से मनाई गई , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधि , कर्मचारी अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️



रैली का आयोजन हुआ, स्कूली विद्यार्थियों ने लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।

रैली में सम्मिलित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण-कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण आदि ।
कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्यजन, स्कूली विद्यार्थी आदि उपस्थित हुए ।
स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया गया ।
मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए स्कूली विद्यार्थीगण ।

अलीराजपुर – भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के तहत जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल परिसर अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कॉलेज मैदान अलीराजपुर से रैली का आयोजन हुआ। रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर सहित बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण, युवा, स्कूली विद्यार्थीगण आदि सम्मिलित हुए। रैली के टंट्यिा मामा प्रतिमा स्थल पर पहुंचने पर गणमान्यजन ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। उक्त रैली अस्पताल रोड, दाहोद नाका, टॉकीज चौराहा होते हुए खेल परिसर पहुंची। रैली में पारंपरिक वैशभूषा धारण करते हुए बडी संख्या में विद्यार्थीगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। पूरे उत्साह के साथ मांदल और डीजे की धूम पर नृत्य करते हुए युवा रैली में निकले। खेल परिसर अलीराजपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री चौहान, गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा, टंटिया मामा एवं भारत माता के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन व पुष्पमाला अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने उपस्थित स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि वे बेहतर शिक्षण प्राप्त करते हुए परिवार, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने नशा मुक्त जीवन का संकल्प लेकर आगे बढने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकॉस्ट माध्यम से सुना और देखा गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया गया ।

Trending