झाबुआ

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ‘’पोषण आहार वितरण कार्यक्रम’’ का हुआ आयोजन

Published

on

झाबुआ 15 नवंबर 2022। प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नि-क्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों के उपचार के परिणामों में सुधार के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा हैं, इसी कडी में जिला चिकित्सालय में जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) जिला झाबुआ द्वारा दिनांक 15 नवंबर 2022 को बिरसा मुंडा जयंती दिवस पर पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रजनी सिंह एसपी श्री अगम जैन, अपर कलेक्टर श्री एस एस मुझाल्दा, एएसपी पी.एल.कुर्वे, सामाजिक महासंघ श्री अशोक शर्मा एवं हरीश शाह, कैथोलिक मिशन फादर श्री रॉकी शाह, संकल्प ग्रुप श्रीमती भारती सोनी, ब्रह्माकुमारी संस्था, सीएमएचओ झाबुआ श्री जे.पी.एस. ठाकुर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, ई ई आरईएस श्री लोकेंद्र मंडलोई एवं अन्य् जिला अधिकारियों द्वारा नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया एवं जिला केमिस्ट एसो. से श्री मनोज बाबेल द्वारा मरीजों को न्यूट्रीशन के रूप में प्रोटीन पाउडर बांटा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल गणावा द्वारा किया गया, अधिकारियों का स्वाागत CMHO डॉ. जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बघेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्नाा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टीबी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मारूत सिंह दातला, जिला कार्यक्रम समन्वयक कैलाश चरपोटा, एस.टी.एस इरफान हुसैन, विकास वर्मा, अनमोल नागर, प्रमोद डोडियार, लवनेश भुरिया, अनिल वडकिया, सोनिका भाबोर, राजु हटिला, , पारस वाघेला, अभिलाशा, झुमा गा‍डरिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Trending