झाबुआ

ताल करवाखेड़ी मार्ग पेट्रोल पंप के समीप शराब के नशे में मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे पति पत्नी को पीछे से टक्कर मारी, जिसमें पति की हुई मौत, मोटरसाइकिल चालक भी घायल

Published

on

ताल ~~शासन प्रशासन चाहे शराब खोरी, नशाखोरी के विरुद्ध कितने भी अभियान चला ले कितने ही दावे करें परंतु  कतिपय की तथाकथित लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है और वह फिर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं परंतु इससे शराब खोरी करने वाले शराबियों  कोई फर्क नहीं पड़ता है? साथ ही शराब ठेकेदारों दुकानदारों को भी इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि यदि कोई शराब के नशे में धुत हो गया है तो उसे और शराब ना दें क्योंकि अधिक शराब के सेवन से दुर्घटना घटित होने का अंदेशा निरंतर बना रहता है? किसी के घर का चिराग भी बूझं  सकता है? तो किसी की गोद भी सुनी हो सकती है ? इस बात से इनको किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है? फर्क पड़ता है संबंधित पीड़ित परिवार को? ऐसे ही एक घटना में 15 नवंबर मंगलवार की रात्रि में राह चलते पति पत्नी को एक शराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला के पति की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई एवं मोटरसाइकिल चालक स्वयं घायल हो गया? जिसमें पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है?
पुलिस थाना ताल में पदस्थ उपनिरीक्षक आर एन सिंह ने जानकारी देते हुए दैनिक प्रसारण प्रतिनिधि वाहिद खान पठान को बताया कि करवाखेड़ी रहवासी कमल पिता शंकरलाल राठौड़ आयु 26 वर्ष एवं आपकी पत्नी श्रीमती पूजा राठौर दोनों रोड के साइड में सड़क के पास चल रहे थे कि तभी पीछे से तेज गति पूर्वक एवं लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 14 b b 0 413 के वाहन चालक अर्जुन सिंह पिता बापू सिंह निवासी खिजड़िया सोंधियान ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कमल राठौर की घटना में दुखद मृत्यु हो गई, वहीं वाहन चालक अर्जुन सिंह घायल हो गयाl मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैl
वहीं उक्त मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अनूप कुमार शर्मा ने जानकारी  देते हुए बताया कि घायल का शरीर से खून अधिक  बह जाने के कारण उसकी मृत्यु हुई है एवं मेरे द्वारा काफी प्रयास किया गया परंतु कमल राठौर की मृत्यु हो गई वही घायल मोटरसाइकिल वाहन चालक अर्जुन सिंह का प्राथमिक उपचार उपचार किया गया हैl मृतक का शव परीक्षण बुधवार को 16 नवंबर को किया जावेगाl

Trending