झाबुआ

ज्ञानोत्सव के तुतीय संस्करण का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक

Published

on

ज्ञानोत्सव के तुतीय संस्करण का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक
झाबुआ । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के तत्वावधान में प्रासंगिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय करने से संबंधित बिंदुओ पर विचार कर भविष्य में आने वाली चुनौतियों के समाधानप्रस्तुत करने के लिये ज्ञानोत्सव के तुतीय संस्करण का आयोजन आगामी 17 से 19 नवंबर तक पूसा, नई दिल्ली में किया जा रहा है। अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये क्षेत्र में पहचान बना चुके शारदा विद्या मंदिर में भी शिक्षा से संबंधित विभिन्न नवाचार किये जाते रहे है, साथ ही राष्ट्रीयशिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये भी विद्यालय में कई प्रकार के प्रकल्प विगत वर्षों से चलाए जा रहे है। ज्ञानोत्सव -2079 हेतु संस्था का चयन अपने विभिन्न नवाचारो के प्रदर्शन के लिए किया गया है।
संस्था के मकरंद आचार्य के निर्देशन में दो छात्रों द्वारा पूसा, नई दिल्ली में आयोजित ज्ञानोत्सव – 2079 में देश भर से आने वाले गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदो तथा विद्यार्थियों के सम्मुख विद्यालयीन शिक्षा सें संबंधित नवाचारों पर एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

Trending