झाबुआ

झाबुआ – जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने किया शुभारंभ ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की चित्र पर माल्यर्पण किया ।
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221117-WA0024.mp4
बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां ।

झाबुआ – जिला पंचायत झाबुआ के नवनिर्मित सभा ग्राम में जनजाति गौरव दिवस मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव,अपर कलेक्टर श्री एस.एस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री गणेश भाभर जनप्रतिनिधि के रूप में जनपद पंचायत झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती कमोदी हरु भूरिया ,जिला पंचायत सदस्य श्री बहादुर भाई हटीला, श्री रामपाल सिंह चैहान के द्वारा समारोह का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर एवं अधिकारी ।

15 नवंबर का दिन जनजाति समाज के लिए वास्तविकता में गौरव दिवस बन गया, जब राज्य सरकार ने पंचायत उपबंध नियम 2022 लागू कर अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम सभाओं को अधिकार संपन्न बना दिया। समारोह स्थल पर शहडोल में आयोजित राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू को राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की उपस्थिति में पैसा अधिनियम नियमावली की प्रथम प्रति सौंपी। इसका सीधा प्रसारण समारोह स्थल पर देखा गया और सुना गया , समारोह स्थल पर शालाओं के बच्चों के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । जिसका सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की , इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री गणेश भाभर, प्राचार्य कन्या माध्यमिक विद्यालय झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी, जिला होमगार्ड अधिकारी श्री एसडी पिल्लई आदि जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी ,कर्मचारी के साथ शालाओं के प्राचार्य शिक्षक और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Trending