धार, 17 नवम्बर 2022/जिला सहकारी संघ मर्यादित धार द्वारा गुरूवार को अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अवसर पर सहकारी शिक्षा प्रशिक्षण, व्यवसायिक प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम उपायुक्त सहकारिता महेन्द्र कुमार दीक्षित सहित अन्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम माँ सरस्वती के चित्र पर मान्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया। उपायुक्त सहकारिता द्वारा उपस्थित सदस्यों को सहकारी प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं शहरी साख संस्थाओं भविष्य में आने वाली परिस्थियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में सहकारी सप्ताह के उद्देश्य और उपयोगिता पर चर्चा करते हुए सहकारी शिक्षा, व्यवसायिक प्रबंधक प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली साख संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।