धार, 17 नवम्बर 2022/ एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इएसडीपी स्कीम के अन्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम शासकीय आईटीआई कुक्षी में गुरूवार को आयोजित किया गया। जिसमे महाप्रबंधक सुनील त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं नए आने वाले 3 क्लस्टर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सभी से शासन की योजनाओं के लाभ लेने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में एमएसएमई इन्दौर सेब सहायक निदेशक गौरव गोयल द्वारा एमएसएमई मंत्रायल की विभिन्न स्कीमो की जानकारी दी। क्रेडिट मैनेजर द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक दीपक जमरा द्वारा नव उद्यमियों के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।