रतलाम~~रतलाम नगर निगम का सम्मेलन आज हंगामे की भेंट चढ़ गया। सम्मेलन की शुरुआत में ही महापौर के सहयोगी के सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहने को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद विपक्ष के तीखे हमलों से नाराज होकर महापौर प्रहलाद पटेल सदन से ही वॉकआउट कर गए । प्रहलद पटेल ने निगम अध्यक्ष से यह कह कर सम्मेलन की कार्यवाही छोड़ दी कि इनकी माथाफोड़ी खत्म हो जाए तो मैं वापस आ जाऊंगा। हालांकि बाद में उन्हें वरिष्ठ पार्षदों और नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के मनाने पर वह मान गए और सम्मेलन की आगे की कार्रवाई में शामिल भी हो गए।
दरअसल सम्मेलन शुरू होते हैं महापौर के एक सहयोगी के अनाधिकृत रूप से निगम के सम्मेलन में उपस्थित रहने से विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए। जिस पर महापौर ने उसे अपना निजी सचिव बताया। लेकिन विपक्ष के तीखे तेवरों के आगे महापौर के सहयोगी को सदन से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद महापौर अपने 100 दिन के कार्यों को सदन के सामने रख रहे थे। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने महापौर को यह कहकर रोक दिया कि आप सदन की गरिमा का पालन नहीं कर रहे हैं आपको अध्यक्ष से अनुमति लेकर ही सदन को संबोधित करना चाहिए। इसके बाद महापौर और कांग्रेस पार्षदों की तीखी बहस हो गई। इसके बाद महापौर प्रहलाद पटेल कुछ देर के लिए सदन की कार्रवाई छोड़कर अपने केबिन में चले गए।