RATLAM

विधायक पर FIR के बाद कमलनाथ से मिले कांग्रेसी नेता:पूर्व CM बोले- राज्यपाल से मुलाकात कर करेंगे मामले की शिकायत

Published

on

आलोट~~आलोट में यूरिया लूट कांड के मामले में 10 नवंबर को आलोट विधायक मनोज चावला व कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन पर केस दर्ज हुआ है। इसके बाद आलोट के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है।

कांग्रेस नेता व जिला जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल ने बताया कि आलोट विधायक व अन्य पर मुकदमा दर्ज होने के मामले को लेकर पार्टी अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा है कि जल्द ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेगा। इस मामले में आलोट विधायक मनोज चावला अभी फरार चल रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

आलोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में संतोष पालीवाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार, किसान नेता डीपी धाकड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष अभिनव निगम, पार्षद अमित चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमावत, कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

Trending