RATLAM

रतलाम अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा:राजस्व विभाग के खसरे में दर्ज होंगी अवैध कॉलोनी की जमीने, खरीद-फरोख्त पर लगेगी रोक

Published

on

रतलाम ~~

रतलाम में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। नगर निगम के सामने गांधी उद्यान और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों और अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू की है। गौरतलब है कि गांधी उद्यान के समीप स्थित शासकीय जमीन पर गोल्ड कांप्लेक्स का निर्माण प्रस्तावित है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इसके विरोध में स्थानीय दुकानदार और कांग्रेसी नेता भी पहुंचे लेकिन प्रशासन ने दुकानों से सामान निकालने की मोहलत देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान और आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के मध्य स्थित शासकीय जमीन पर करीब 1 दर्जन से अधिक कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम की दो जेसीब और एक पोकलेन मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई।

Trending