झाबुआ

विकाखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन

Published

on

झाबुआ 18 नवबंर 2022। युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत देशी कबड्डी, खो-खोे, कुश्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जाना हैं । उपरोक्त परिपेक्ष में म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें विकासखण्ड पेटलावद में दिनांक 21.11.2022 को आयोजन प्रभारी श्री हेमराज गणावा एवं आयोजन संयोजक श्री व्हाय डी पुरोहित पीटीआई, विकासखण्ड थान्दला में दिनांक 22.11.2022 को आयोजन प्रभारी श्री नितीन डामर एवं आयोजन संयोजक श्री जगत शर्मा पीटीआई विकासखण्ड मेघनगर में दिनांक 24.11.2022 को सुश्री प्रिया हटिला एवं आयोजन संयोजक श्री जोसफ मावी पीटीआई, विकासखण्ड रानापुर में दिनांक 25.11.2022 आयोजन प्रभारी श्री दिनेश डामोर एवं आयोजन संयोजक श्री लालसिंह अजनार, विकासखण्ड रामा में दिनांक 26.11.2022 आयोजन प्रभारी श्री अवलोक शर्मा एवं आयोजन संयोजक श्री अमजद खान पीटीआई को, एवं विकासखण्ड झाबुआ में दिनांक 29.11.2022 आयोजन प्रभारी सुश्री शिफाली मसीह एवं आयोजन संयोजक श्री कुलदीप धबाई को नियुक्त किया गया हैं । विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी अपना पंजीयन संबंधित विकासखण्ड के आयोजन प्रभारी अथवा संयोजक से प्राप्त कर सकते हैं, पंजीयन फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्रध्अंक सूची की छायाप्रति, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं 01 पासपोर्ट साईज का फोटो लगाना अनिवार्य हैं । चयनित खिलाडियों को दिनांक 30.11.2022 को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ मे किया जा रहा हैं, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक श्री कुलदीप धाबाई, क्रीडा प्रभारी आदिवासी विकास विभाग को बनाया गया हैं । आयोजन में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी खेल विभाग झाबुआध्संबंधित विकासखण्ड प्रभारी अथवा संयोजक से पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकतेे हैं । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला झाबुआ से सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

Trending