झाबुआ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ‘‘आवास दिवस‘‘ का आयोजन 20 नवबंर 2022 को

Published

on

झाबुआ 18 नवबंर 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के पत्र अनुसार स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘आवास दिवस‘‘ का आयोजन किया जाना है। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रत्येक वर्ष 20 नवबंर को ‘‘आवास दिवस‘‘ का आयोजन किया जाता है इसी अनुक्रम में इस वर्ष भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ‘‘आवास दिवस‘‘ का आयोजन 20 नवबंर 2022 को संपूर्ण प्रदेश में किया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाएगा। योजना अंतर्गत निर्मित किए गए आवासों के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला स्तर पर अंत्यत हर्ष एवं उल्लास के साथ आवास दिवस मानाया जाएगा। आवास दिवस के आयोजन हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। जिसके अंतर्गत योजना के हितग्राहियों के लिए जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूल्क योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी जायेगी। हितग्राही मूल्क योजनाओं से लाभांवित हितग्राही अपने अनुभव भी साझा कर सकते है, आवास साॅफ्ट में हितग्राही मूल्क योजना के शत प्रतिशत डाटा की फंडिग की जायेगी। स्वीकृति हेतु शेष आवासों के लिए समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुए आवास स्वीकृति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया जाएगा। राज्य में विगत दिवस गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं पंरतु इस कार्यक्रम से वंचित पूर्ण आवासों में (जो समस्त मापदण्ड पूर्ण करते है) गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के पंचायत पदाधिकारियों, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनता की भगीदारी रहेगीे।

Trending